Category Archives: How2Earn

earning tricks, online earning tricks

अब व्हाट्स एप्प आपको देगा 1.8 करोड़ रुपये, अगर आपमें है सोशल मीडिया का कीड़ा।

Image result for whatsapp
 नमस्कार दोस्तों,
दोस्तों, यदि आप अपना अधिकतम समय सोशल मीडिया साइट्स पर बिताते हैं और इनके बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं तो व्हाट्स एप्प आपको करोड़पति बनने का मौका देने जा रही है। यदि आप व्हाट्स अप्प के अच्छे उपयोगकर्ता हैं तो आप यह जानते ही होंगे की आज व्हाट्स एप्प केवल एक चैटिंग और मैसेज मीडिया नहीं बल्कि इससे कहीं ज्यादा है। यह प्लेटफॉर्म व्हाट्स एप्प( whats app ) ग्रुप के रूप में लोकल नेटवर्क सर्विस भी प्रदान कर रहा है। यह एप्प कई बढ़ते व्यवसायों के लिए भी एक आसान माध्यम रहा है। साथ ही नए स्टार्टअप को भी आगे बढ़ने में मदद करता है। नए और पुराने बिज़नेस ओनर्स को सपोर्ट करने के लिए व्हाट्स एप्प ने अपना नया बिज़नेस अप्प भी लांच किया जो की व्यापारियों के लिए काफी उपयोगी और मददगार साबित हो रही है। अब यह कंपनी एक ऐसा कंटेंट लेकर आई है जो भारत में नई स्टार्टअप इंडिया को बढ़ावा देने में मदद करेगी।
व्हाट्स एप्प  ने भारत में ” स्टार्टअप इंडिया व्हाट्स एप्प ग्रैंड चैलेंज ” को लांच किया है। व्हाट्स एप्प ने यह चैलेंज भारत में इसलिए  लांच किया है जिससे की स्टार्टअप इंडिया और भारत में व्यापारिक विकास को बढ़ावा मिल सके। इस प्रतियोगिता के पांच श्रेष्ठ विजेताओं के लिए कुल 1.8 करोड़ की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। इस प्रतियोगिता में स्वास्थ्य सेवा, ग्रामीण, अर्थव्यवस्था, वित्तीय और डिजिटल समावेश, शिक्षा और नागरिक सुरक्षा ऐसे किसी भी प्रकार की सेवा से जुड़े प्रतिभागी भाग लेकर अपने विचार रख सकते हैं।
व्हाट्स अप्प ने अपने एक मीडिया रिलीज़ में कहा है कि, ‘नए विचार और ऐसे बिज़नेस कांसेप्ट जो भारत में स्थानीय समस्याओं का समाधान करते हो और वृहद् स्तर पर समाज और अर्थव्यवस्था को लाभान्वित करते हों वे इस कांटेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। ‘ इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन 10 मार्च तक ओपन है।
तो दोस्तों यह वक़्त है सोशल मीडिया के माध्यम से समाज और देश के लिए कुछ बेहतर करने का और साथ ही एक मौका है मान प्रतिष्ठा के साथ साथ एक बड़ी रकम कमाने का। तो यह मौका हाथ से जाने न दें।
आप सभी पाठकों से मेरा निवेदन है की इस कीमती और महत्वपूर्ण न्यूज़ के लिए आप मुझे फॉलो जरूर करें, धन्यवाद्।

जानें ब्लॉकचैन को क्यों पसंद करने लगीं कंपनियां और सरकार

डेटा स्टोर करने की पारम्परिक पद्धतियों की छमताएँ काफी सीमित है जबकि ब्लॉकचैन की छमताएँ असीमीत। अगर किसी हैकर ने किसी स्टोरेज ऑथॉरटी की साइट हैक कर डाटा में कुछ फेरबदल कर दिया या डाटा नष्ट कर दिया तो उस डाटा पर निर्भर रहने वाले सारे काम काज पूरी तरह से ठप्प हो जाएंगे। ऐसी घटना कुछ बड़े स्तर पर आई प्राकृतिक आपदा की वजह से भी हो सकता है पर ब्लॉकचैन इन समस्याओं से पूरी तरह से सुरक्षित है।

 

ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में रैंप वॉक करेंगे मेहमान, लंच में परोसी जाएंगी 400 डिश

पिछले पांच नवंबर को पहली बार रिलायंस कंपनी को ब्लॉकचैन के माध्यम से पेमेंट किया गया। वैसे अभी भारत में ब्लॉकचेन पर आधारित वर्चुअल करंसीज पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध है, पर फिर भी इस तकनीक में कई उद्योगों में बड़े बदलाव की छमता है। 

आइये जानते हैं की ब्लॉकचैन क्या है, इसमें निवेश करना कितना सुरक्षित है और इसका भविष्य क्या हो सकता है. 

क्या ब्लॉकचेन का बिटकॉइन से कुछ लेना-देना है? 

जब बिटकॉइन की शुरुआत हुई तो ब्लॉकचैन का ही उपयोग बिटकॉइन के सभी लेनदेन को स्टोर करने वाले डेटाबेस के रूप में किया जाता था इसलिये यह कहना गलत नहीं होगा की ब्लॉकचैन ही बिटकॉइन की पहली कड़ी है। ब्लॉकचैन के बिना बिटकॉइन को समझा नहीं किया जा सकता। 

क्या आज भारत को मिलेगी एक और मिस वर्ल्ड, जानिए कौन हैं हमारी उम्मीद अनुकृति वास.

इसे ब्लॉकचेन क्यों कहते हैं? 

बिटकॉइन की मूल दस्तावेजों में ब्लॉगकचैन का जिक्र नहीं है क्योंकि वर्चुअल करेंसी के नए डेटाबेस को परिभाषित करने के लिए ब्लॉकचैन शब्द का प्रयोग नहीं किया गया था। पर बाद में इसे ब्लॉकचेन का नाम दिया गया क्योंकि नेटवर्क पर आने वाले सभी ट्रांसक्शन को ब्लॉक्स में बांटने के बाद बेहद परिष्कृत गणित के जरिए सरे ब्लॉक्स को एक साथ जोड़ा जाता है जिस वजह से इसका वापिस जाना संभव नहीं रहता। साथ ही पुराने डाटा में किसी प्रकार की फेरबदल की कोई गुंजाइश नहीं रहती। 

अन्य ट्रांजैक्शन डेटाबेस की तुलना में अलग कैसे है ब्लॉकचेन? 

आर्थिक अभिलेखों की संग्रह के इस्तेमाल में आने वाले अधिकतर डेटाबेस की सुरक्षा निगरानी एक केंद्रीय संस्था द्वारा की जाती है। मसलन, बैंक अपने सभी ग्राहकों के खातों के धन की निगरानी के लिए जिम्मेदार है। बिटकॉइन के ब्लॉकचेन डेटाबेस में खाता रखा जाता है और बिटकॉइन नेटवर्क से जुड़े सभी कंप्यूटरों द्वारा इसे अपडेट किया जाता है। 

आज और अभी जानिये पांच राज्यों के चुनाव परिणाम, बीजेपी का हुआ सफाया।

बिटकॉइन की साझेदारी वाली प्रकृति वर्चुअल करंसी के लिए उपयोगी होती है क्योंकि इसे तैयार करने वाले संतोषी नाकामातो ये नहीं चाहते थे कि किसी एक सेंट्रल अथॉरिटी के दम पर वर्चुअल करंसी क्रिएट की जाए। चूंकि रेकॉर्ड्स का संग्रह सामुदायिक स्तर पर किया जाता है, इसलिए इस पर किसी एक कंप्यूटर या संस्था का व्यक्तिगत अधिकार नहीं होता। अगर इसे रखने वाला कोई एक कंप्यूटर हैक कर भी लिया गया या ऑफलाइन मोड में इससे छेड़छाड़ की गई तो दूसरे कंप्यूटर्स काम करते रहते हैं। 

क्या सभी ब्लॉकचेन प्रॉजेक्ट्स किसी-न-किसी रूप में बिटकॉइन से जुड़े होते हैं? 

नहीं। अधिकतर ब्लॉकचैन ऐसे हैं जिनका बिटकॉइन से कोई सम्बन्ध नहीं। सुरुवाती वर्षों में ब्लॉकचैन से बिटकॉइन का संचालन होने के बाद कुछ लोगों ने सोचा की बिटकॉइन ब्लॉकचेन की प्रणाली को उन खातों को भी सुरक्षित किया जा सकता है जिनका की बिटकॉइन से कोई सम्बन्ध नहीं है। 

क्या ब्लॉकचेन का इस्तेमाल सिर्फ वर्चुअल करंसी ट्रांजैक्शन का रेकॉर्ड रखने के लिए ही होता है? 

शर्दियों की छुट्टियां मानाने के लिए जाएं इन पांच खूबसूरत जगह. होगी स्वर्ग की अनुभूति।

नहीं। बिटकॉइन ब्लॉकचेन की नकल करने के अब तक कई प्रयाश हो चुके हैं। ज्यादातर शुरुआती प्रयास प्रोग्रामिंग के उन एक्सपर्ट्स ने किया है जो कि बिटकॉइन से थोड़े अलग फीचर की वर्चुअल करंसीज तैयार करना चाहते थे। समय के साथ-साथ, कुछ नई वर्चुअल करसंजी में बहोत से नए और महत्वपूर्ण छमताएँ जोड़े गए जिसने ब्लॉकचेन की प्रणाली को एक नया दृष्टिकोण दिया ताकि यह कुछ और ज्यादा प्रकार की सूचनाओं को हैंडल कर सके। 

बीते समय के साथ अब कई कंपनियों और सरकारों ने वैसे डेटा स्टोर करने के लिए ब्लॉकचेन्स का इस्तेमाल करने की इच्छा जताई, जिनका किसी भी प्रकार के लेनदेन से कोई मतलब नहीं है। एक ओर बैंक विभिन्न अकाउंट्स के बीच पेमेंट्स पर नजर रखने के लिए ब्लॉकचेन्स बना रहे हैं तो दूसरी ओर सरकारें ब्लॉकचेन के इस्तेमाल से प्रॉपर्टी रेकॉर्ड्स और वोटों को स्टोर करने के लिए प्रयोग कर रही हैं। 

2.0 के रिलीज़ होते ही वसूल हो गई 500 करोड़ की लागत.

क्या कोई भी व्यक्ति ब्लॉकचेन से जुड़ सकता है और इसके रेकॉर्ड्स अपडेट कर सकता है? 

ज्यादातर बड़ी वर्चुअल करंसीज के साथ कोई भी जुड़ सकता है, इसे देख सकता है और इसके रेकॉर्ड्स मेनटेन करने में मदद कर सकता है। इन्हें पब्लिक ब्लॉकचेन्स कहा जाता है। इस सिस्टम ने तकनीक पर नजर रखने वाले कई बड़े प्लेयर्स को असहज कर दिया। इस वजह से ज्यादातर कॉर्पोरेशनों एवं सरकारों ने प्राइवेट ब्लॉकचेन के साथ हाथ मिलाए जो सिर्फ अप्रूव्ड कंप्यूटरों को ही आंकड़े देखने और इनसे जुड़ने की अनुमति देते हैं। 

आमिर खान एक सफल व्यक्तित्व का शफर.

बिटकॉइन की चोरी की घटनाओं से यह पता नहीं चलता है कि ब्लॉकचेन सुरक्षित नहीं हैं? 

वर्चुअल करंसीज की अधिकतर चोरियां इनके पासवर्ड या प्राइवेट की के चोरी या हैक हो जाने के कारण होते हैं। वर्चुअल करंसीज इस तरह की चोरियों की चपेट में आ सकती हैं क्योंकि अगर हैकर वॉलिट से पैसे निकाल लेता है तो इसे वापस वॉलिट में लाने वाली कोई सेंट्रल अथॉरिटी नहीं होती है। चूंकि प्राइवेट की सुरक्षा के लिहाज से भेद्य हैं, इसलिए ब्लॉकचेन हैकरों के हमले के खिलाफ आम तौर पर ज्यादा सुरक्षित हैं। चूंकि ब्लॉकचेन की टेक्नॉलजी में कई ब्लॉक्स के समूह को सामुदायिक रूप से बांटा जाता है, इसलिए किसी के द्वारा पुराने रेकॉर्ड्स में छेड़छाड़ संभव होता है। 

इस बेहतर दिनचर्या से आप बन सकते हैं सेहतमंद और ऊर्जावान

क्या सच में ब्लॉकचेन, डेटा स्टोर करने की पुरानी पद्धतियों से बेहतर है? 

ऐसा कहना गलत है. वर्चुअल करंसीजके उपयोग से पता चल चुका है कि ब्लॉकचेन्स कुछ स्तर पर काम कर सकते हैं, लेकिन उनके अपनी समस्याएं हैं। चूंकि नेटवर्क से जुड़े सभी कंप्यूटरों में हरेक ट्रांजैक्शन का रेकॉर्ड रहता है, इसलिए ब्लॉकचेन्स की डेटा प्रोसेसिंग की क्षमता सीमित हो जाती है। ब्लॉकचेन डिजाइन के कई आलोचकों का कहना है कि डेटा को सामुदायिक स्तर पर रखने को लेकर विभिन्न प्रकार की समस्याओं के कारण ब्लॉकचेन एक बेहतर विकल्प साबित नहीं हो सकता।  

जानिए क्या है ब्लॉकचेन ( बिटकॉइन ), कैसे काम करती है और क्या है इसकी तेज़ी का राज ?

Image result for blockchain kya hai or kyon jaruri hai

credit: third party image reference

नमस्कार दोस्तों,

खबर तहलका न्यूज़ में आप सभी पाठकों का हार्दिक स्वागत है. दोस्तों इस न्यूज़ में आगे बढ़ने से पहले आप सभी से मेरी गुज़ारिश है की यदि अभी तक आपने इस न्यूज़ को फॉलो/सब्सक्राइब नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर दें ताकि आप किसी जरुरी खबर से चूक न जाएं। 

दोस्तों, आज हम बात करने जा रहे हैं, हाल ही में अस्तित्व आये डजीटल करेन्सी ( डजीटल मुद्रा ) ब्लॉकचैन अर्थात बिटकॉइन के बारे में। दोस्तों पिछले एक साल से बिटकॉइन या ब्लॉकचैन काफी सुर्खियों में रहा है। बिटकॉइन की बढ़ती कीमत ने लगभग हर व्यक्ति का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, बिटकॉइन की बढ़ती कीमतों ने हर इन्वेस्टर का ध्यान अपनी और खिंचा है ओर उनके दिलों में काफी उम्मीदें भी पैदा की है। दोस्तों बिटकॉइन या ब्लॉकचैन एक डजीटल मुद्रा प्रणाली है और अभी दुनिया के 70 प्रतिशत लोगों को इसकी प्रारंभिक जानकारी भी नहीं है. बिटकॉइन का कांसेप्ट इतना जटिल है की इसके इन्वेस्टर्स तक को इसकी पूरी जानकारी नहीं पता और वे केवल इसमें लगातार आ रही तेज़ी की वजह से अपने लाभ के प्रति आशान्वित होकर ब्लॉकचैन में इन्वेस्ट कर रहे है.

यदि आप सोचते हैं की आप बिटकॉइन और ब्लॉकचैन के बारे में सबकुछ जानते हैं तो यह आर्टिकल आपके इस सोच पर प्रश्न चिन्ह लगा सकती है।  और यदि आप इसके बारे में पूरी तरह से अनजान है तो फिर यह आर्टिकल आप ही के लिए है। तो चलिए मुद्दे पर आते है।

Image result for blockchain kya hai or kyon jaruri hai

credit: third party image reference

दोस्तों बिटकॉइन का सम्बन्ध ब्लॉक चैन से है इसलिए बिटकॉइन को जानने से पहले आपको ब्लॉकचैन को अच्छी तरह समझना होगा।

ब्लॉकचैन टेक्निक हमारे आईटी इंडस्ट्री को ठीक वैसे ही बदलने वाला है जैसे की एक दसक पहले ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर ने इस इंडस्ट्री को बदला था। जिस प्रकार ऑपरेटिंग सिस्टम Linux ( लिनक्स ) पिछले एक दशक से मॉडर्न एप्लीकेशन डेवलपमेंट का मूल श्रोत रहा है, ठीक उसी प्रकार ब्लॉकचैन भी आने वाले समय में इनफार्मेशन शेयर करने का एक बेहतरीन जरिया बनने वाला है। जो भी लोअर कॉस्ट होगा, ओपन और प्राइवेट नेटवर्क के बीच इस पर बड़ी आसानी से इम्प्लीमेंट किया जा सकता है। ब्लॉकचैन में आई तेज़ी के साथ ही इसे लेकर लोगों के बीच काफी भ्रांतियां भी उत्पन्न हुई थी। क्यों की लोगों को लगने लगा की यह हमारे भविष्य की टेक्नोलॉजी को पूरी तरह से बदल सकती है। हलाकि यह बात काफी हद तक सही भी है पर इन आसान शब्दों में कहने से हर किसी को पूरी बात समझ में नहीं आएगी। हमें ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के हर पहलु को पूरी तरह से समझना होगा। जब कहीं जाकर हम यह जान पाएंगे की यह मौजूदा टेक्नोलॉजी से किस तरह और कितना बेहतर है।

फिरहाल अभी इस टेक्नोलॉजी की हर किसी को पूरी जानकारी न होने की वजह से इसे अपनाने की गति काफी धीमी है पर जानकारों के अनुसार यह गति धीरे धीरे तेज़ होती जाआइये जानते हैं की क्या है ब्लॉकचैन.

credit: third party image reference

ब्लॉकचैन एक digital ledger है। अब आपके मन में यह सवाल उठा होगा की आखिर ledger क्या है? ledger एक ऐसा बुक है जो की ऐसे एकाउंट्स का संग्रह रखता है जहां डेबिट्स और क्रेडिट्स ट्रांज़ैक्शन पोस्ट होते हैं। इसे हम ऐसा भी कह सकते हैं कि ओरिजिनल बुक की एंट्री इस बुक में अपडेट होती रहती है।

हम यह भी कह सकते हैं की ब्लॉकचैन, डिजिटलाइजड डेन्ट्रलाइज़्ड पब्लिक लेजर होती है।

आइए हम आसान शब्दों में समझते हैं की ब्लॉकचैन कैसे काम करती है।

यह मान कर चलते हैं की हमारे कंप्यूटर में एक ट्रांसक्शन फाइल ( A “नोड” ) है जो की हमारे कंप्यूटर ( A ‘ledger” ) में है। अब दो सरकारी अकाउंटेंट, हम जिन्हे मिंटेर्स कहते हैं के पास भी यही सामान फाइल उनके सिस्टम में भी है। अब हम इस फाइल को डिस्ट्रिब्यूटेड फाइल कहेंगे। जैसे ही आप कोई एक ट्रांसक्शन करते हैं तो आपका कंप्यूटर उन दोनों सरकारी अकाउंटेंट को एक ईमेल भेजकर आपके ट्रांसक्शन की सुचना देता है।

हर एक अकाउंटेंट स्वतंत्र रूप से सबसे पहले यह चेक करना चाहता है की आप इस ट्रांसक्शन को पूरा सक्षम हैं या यही और इस ट्रांसक्शन के बदले उन्हें उनकी सैलरी अर्थात बिटकॉइन मिल सकती है या नहीं। अब इन दोनों अकाउंटेंट में से जो भी सबसे पहले इसे चेक करता है और इस ट्रांसक्शन को वैलिडेट करके रिप्लाई आल पर प्रेस करता है वहीँ इसके साथ वह अपने लॉजिक को भी अटैच कर देता है उस ट्रांसक्शन को वेरीफाई करने के लिए इस प्रक्रिया को प्रूफ ऑफ़ वर्क कहा जाता है। यदि इसी बीच दूसरा अकाउंटेंट भी सहमत हो जाता है तब सभी अपने फाइल्स ऑफ़ ट्रांसक्शन को अपडेट कर लेते हैं। इस पूरी प्रक्रिया या कांसेप्ट को ही ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी कहा जाता है।

ब्लॉकचैन, लेनदेन का एक ऐसा ईमानदार डिजिटल संयोजक है जिसे की प्रोग्राम किया जा सकता है सभी लेन-देन को उनके वास्तविक स्वरुप में संयोजित करने के लिए। ब्लॉकचैन में संयोजित की गई सूचि को ही ब्लॉक कहा जाता है। इसलिए ब्लॉकचैन लगातार बढ़ती सूचनाओं की सूचि है जो की लिंक्ड और सुरक्षित होते हैं.

कौन हैं ब्लॉकचैन कांसेप्ट के जनक.

सतोष नकामोटो ने साल 2008 में ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी को विकशित किया

करें यह काम, मिलेगा ढेर सारा पैसा

UCNews, NewsDog , google blog & wordpress
नमस्कार दोस्तों ,
दोस्तों वर्तमान समय में बेरोजगारी एक बहोत बड़ी समस्या है , और ऐसे में मोदी जी द्वारा पकोड़े बेचने की सलाह दिया जाना दिल को चोट पहुँचता है और हमें यह सोचने के लिए मज़बूर कर देता है की क्या हमने पकोड़े बेचने के लिए ही इतनी पढाई की थी , और क्या यही सुनने के लिए मोदी जी को पीएम बनाया था.
खैर मोदी जी तो सत्ता के नशे में अपने सारे वादे भूल चुके है और हम उन्हें 2019 में उनकी इस दोगलेबाज़ी का जवाब अपने वोट से दे देंगे पर क्या तब तक क्या हमें हाथ पे हाथ धरे बैठे रहना चाहिए?, नहीं न पर आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा होगा की कहीं मै भी मोदी आपको मोदी जी के पकोड़े बेचने की सलाह पर अमल करने तो नहीं बोल रहा हूँ !
अगर आप ऐसा सोच रहे हो तो दोस्तों ऐसी बात नहीं है, दोस्तों बहोत से ऐसे काम है जिन्हे आप काम पढ़ा लिखा होकर भी सम्मान जनक तरीके से कर सकते हो.
दोस्तों यदि आप १० वी पास हो और आपको कंप्यूटर टाइपिंग का थोड़ा बहोत नॉलेज है तो आप अपने घर से ही १०००० रुपए से १००००० रूपए तक महीना कमा सकते हो. जी हाँ दोस्तों मेरी बातों पर भले ही आपको भरोसा न हो पर यह सच है. दोस्तों मै यहां पर किसी कंपनी या फिर किसी मोबाइल अप्प का प्रमोशन नहीं कर रहा , यदि आप ऐसा सोचकर इस न्यूज़ को आगे नहीं पढोगे तो इसमें आपका ही नुकसान है।
दोस्तों मै आज आपसे बेरोजगारी की समस्या से जुड़ा अपना निजी अनुभव शेयर करने जा रहा हूँ और साथ में यह बताने जा रहा हूँ की कैसे आप बेरोज़गारी की समस्या को दूर कर सकते हैं।
दोस्तों आपसभी के पास जिओ ४जी फ़ोन या अन्य कोई ४जी फ़ोन जरूर होगा. दोस्तों यदि आपको हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग आती है तो आप एक बेहतर आर्टिकल राइटर बनकर एक सम्मान जनक रोजगार अपना सकते हैं और एक अच्छी खासी आमदनी कमा सकते हैं। दोस्तों आजकल बहुत से वेबसाइट एवं मोबाइल अप्प है जो आपको ऑनलाइन लेख लिखकर आमदनी कमाने का जरिया प्रदान करते हैं। दोस्तों मैंने अपनी बेरोज़गारी इसी तरह दूर की है. आप अभी यूसी न्यूज़ पर ये जो मेरा लेख पढ़ रहे हैं इसके लिए मुझे इस कंपनी के तरफ से पैसे मिलते हैं। दोस्तों ऐसा नहीं है की आपको केवल कंपनी की प्रशंशा में ही न्यूज़ लिखना है. आप अपनी कोई भी जानकारी या न्यूज़ इस वेबसाइट पे अपना आई डी बनाकर डाल सकते हैं जो आपको लगता है की शेयर करने लायक है या लोगों के काम की है. दोस्तों मै आगे आपको बताऊंगा की आप कैसे ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं और कौन कौन सी वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं …..
1. यूसी न्यूज़
२. न्यूज़ डॉग
३. वर्डप्रेस ब्लॉग
४. गूगल ब्लॉग
दोस्तों ऊपर मैंने जीन वेबसाइट के बारे में बताया है आप उनमे अपनी आई डी बनाकर आज ही से लिखना शुरू करें दोस्तों. यदि आपको कोई टेक्निकल इशू आये तो चैट बॉक्स में मुझे कमेंट करें मै आपकी तकनिकी समस्या दूर करने की कोशिश करूँगा। इसी के साथ दोस्तों आपकी उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ , जाते जाते येलो बटन पर क्लिक करके मेरा चैनल सब्सक्राइब कर लें ताकि आपको मेरा कोई भी न्यूज़ ढूँढना न पड़े। धन्यवाद्

अगर पैसे नहीं है तब भी कर सकते हैं यह बिज़नेस, होगी लाखों की कमाई।

Third party image reference
नमस्कार दोस्तों,
दोस्तों हर नौजवान का सपना होता है की वह एक बेहतर इनकम करे और एक अच्छी जीवन शैली के साथ अपना जीवन व्यतीत करे, जहाँ तक मैं समझता हूँ की आप भी कुछ ऐसा ही ख्याल अपने मन में संजोये अपने लिए एक बेहतर काम की तलाश कर रहे होंगे।
अब थोड़ा ठहर कर यदि मैं आपसे यह पूछूं की सबसे बेहतर जीवनशैली या आमदनी किसकी होती है तो आपका क्या जवाब होगा. जॉब या नौकरी ? . यक़ीनन मैं यह कह सकता हूँ की आपका जवाब होगा बिज़नेस. जी हाँ बिज़नेस ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम काम समय में एक अच्छी आमदनी और एक अच्छी जीवनशैली पा सकते हैं। पर हमारे देश के ९० प्रतिशत युवा बिज़नेस के बारे में नहीं बल्कि जॉब के बारे में सोचते हैं। आखिर क्यों? दोस्तों इसका सबसे बड़ा कारण है पैसों और अनुभव की कमी।
मैं अपने आज के इस आर्टिकल में आपकी इनदोनों समस्या को दूर करते हुवे एक बेहतर बिज़नेस के बारे में बताने जा रहा हूँ जहाँ बिज़नेस आपके नाम से होगा और उस बिज़नेस से जुड़ा सारा खर्च वह कंपनी उठाएगी जिसका माल आप अपने शॉप से बेचेंगे। जी हाँ आपको एक रूपए भी अपने जेब से नहीं लगाना है. अपने शॉप में माल भरने का भी कोई टेंसन नहीं न ही बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए किसी तरह के जगह या ऑफिस की जरुरत है. यह सारा काम आप ऑनलाइन कर पाएंगे और आपका बिज़नेस प्रॉफिट सीधे आपके बैंक अकाउंट पे चले जायेगा। जी हाँ आप अपने नाम से ऑनलाइन क्लॉथ स्टोर खोल सकते हैं और अपने शॉप की ऑनलाइन मार्केटिंग करके अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं. आपके शॉप से हुयी हर बिक्री पर कंपनी आपको १५% से ४०% तक की इनकम देती है जो की हर बिक्री के साथ प्रोडक्ट कॉस्ट एवं कंपनी प्रॉफिट काटकर सीधे आपके खाते में दिया जाता है. आप थोड़ी ऑनलाइन मार्केटिंग और मेहनत करके महीने के ५०००० से लेकर १००००० रुपए तक कमा सकते हैं। मै निचे कुछ बेहतर वेब्सीटेस का नाम बताने जा रहा हूँ जहाँ से आप अपना स्टोर ओपन करके बेहतर इनकम कर सकते हैं।

 

online cloth store tutorial
wooplr.com, meesho mobile App, GlowRoad Mobile App
दोस्तों मैंने ऊपर जिन वेबसाइट औरऔर मोबाइल अप्प के बारे में बताया है , उनमे रजिस्टर करके आप अपना ऑनलाइन स्टोर खोलसकते है एवं अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं